नई दिल्ली - कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि सत्तापक्ष सोशल मीडिया पर अपने विकास कार्यों की जानकारी जनता को दे रहा है और जनता उसे सच भी समझती थी लेकिन हाल की महामारी ने तमाम चेहरे बेनकाब कर दिए। कई राज्यों में विकास की पोल खुल गई। कहीं पुल टपक रहा है जो मात्र तीन साल पहले बना था तो कहीं शमशान घाट का नवनिर्माण लिंटर टपक पड़ा और दर्जनों लोगों की मौत हो गई। भ्रष्टाचारियो ने देश को जमकर लूटा। सरकारों की बात करें तो कई राज्यों में सरकारी अस्पतालों की भी पोल खुली। बिहार के सरकारी अस्पताल सबसे बदतर दिखे।
अब सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज की तस्वीरें पोस्ट की है और उन्होंने लिखा है कि विकास का कमाल, बिहार का तैरता अस्पताल, एक दिन की बारिश में डूबा दरभंगा मेडिकल कॉलेज, चुल्लू भर नहीं, अब इतना पानी है कि बेशर्म पूरा स्वास्थ्य महकमा डूब मर सकता है! ठीक कहा न मंगल पांडेय जी?
विकास का कमाल, बिहार का तैरता अस्पतालएक दिन की बारिश में डूबा दरभंगा मेडिकल कॉलेजचुल्लू भर नहीं, अब इतना पानी है कि बेशर्म पूरा स्वास्थ्य महकमा डूब मर सकता है!ठीक कहा न मंगल पांडेय जी? @mangalpandeybjp pic.twitter.com/m3vd2FCs4m— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 29, 2021
Post A Comment:
0 comments: