नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक खबर आ रही है जहाँ के रामनगर सिसौंडा में वैक्सीन के डर से दर्जनों लोगों ने नदी में छलांग दी। यहाँ मेडिकल टीम वैक्सीन लगाने पहुँची थी। टीम को देखते ही लोग नदी की तरफ भागने लगे और काफी लोग नदी में कूद गए। कुछ लोग गांव छोड़कर भाग गए। मौके पर स्थानीय एसडीएम पहुंचे और लोगों को समझाया। मात्र 14 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई।
#UttarPradesh: बाराबंकी के रामनगर के सिसौदा गांव में जब स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लगाने पहुंची तो इससे बचने के लिए कुछ लोग डर से सरयू नदीं में कूद गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने नदी में कूदे लोगों को बुलाकर समझाया। इसके बावजूद सिर्फ 14 लोगों ने ही टीका लगवाया।#CoronaVaccine pic.twitter.com/YSpY3GL4Pt
— TezTV (@TezChannel) May 23, 2021
Post A Comment:
0 comments: