फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह और उनकी टीम ऐक्शन में है और फरीदाबाद में कालाबाजारी करने वाले लगातार दबोचे जा रहे हैं। फरीदाबाद पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब इंदिरा काम्प्लेक्स के कांग्रेसी नेता बिजेंद्र मावी को आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के मुताबिक़ बिजेन्दर आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा था और इसके पास से कुल 50 आक्सीजन सिलेंडर बरामद किये गए हैं। इनके 8 भरे हुए थे और 42 खाली थे। बिजेन्दर पर FIR no 132 dated 06.05.2021 u/s 188 IPC, 18(a)(c) Drug Act and 7/10/55 EC Act के तहत थाना खेड़ी पुल में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। गिरफ्तार कांग्रेसी नेता से पूंछतांछ की जा रही है। पूरी जानकारी जल्द
Post A Comment:
0 comments: