फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम ने रेमडीसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले को दबोचा है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को मुखबिर खास की सूचना पर जोकि सेक्टर 28 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है जो ब्लैक करके रेमिडिसॉर इंजेक्शन सस्ते दामों में लाकर महंगे दामों में बेच रहा था जिसे दिनांक 03.05.2021 को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने पुलिस लाइन रोड सेक्टर 28/31 ग्रीन बेल्ट आरोपी के घर के पास से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के मोबाइल को चेक करने पर आरोपी ने व्हाट्स अप पर इंजेक्सन रेमडीसीवीर को 30 हजार रुपये per इंजेक्शन बेचने के लिए मैसेज किया हुआ था जिसका मोबाइल भी कब्जा पुलिस में लिया गया जिसे आज माननीय अदालत में पेश करके 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया जो आरोपी की निशान देहि पर आरोपी जहा से इंजेक्शन लाया था हरिनगर दिल्ली से उस व्यक्ति को गिरफ्तार करना है व आरोपी ने अपने फोन से एक अन्य इंजेक्शन Actemra को 6.5 लाख में बेचने बारे भी मैसेज किया हुआ है जिस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही जा रही है मुकदमा हजा की तफ्तीश अमल में लाई जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: