Faridabad- सिद्धपीठ श्री हनुमान मन्दिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल (रजि0), महाबीर दल मार्ग, मार्किट नं. 1, एन.आई.टी. फरीदाबाद व रेडक्रॉस सोसाइटी के सयुंक्त तत्वाधान में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रविवार, दिनाँक 30 मई 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रेडक्रॉस सोसाइटी ने बताया कि शहर के ब्लड बैंको में रक्त की कमी के चलते थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को ब्लड बैंको से ब्लड मिलने में दिक्कत आ रही थी। इस कमी को देखते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी (श्री विकास कुमार जी, श्री विमल खंडेलवाल) ने सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया से एक रक्तदान शिविर आयोजित करने का आग्रह किया। राजेश भाटिया ने मुद्दे की नज़ाकत को समझते हुए, तुरंत ही मन्दिर कार्यकारिणी ( संजय शर्मा, सुन्दर बजाज, मनोज कुमार रतड़ा, राकेश खन्ना (रिक्कू), संजीव रतड़ा, तिलक भाटिया, अनिल अरोड़ा ) व सभी सदस्यों (सचिन भाटिया (सोनू), रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, अनुज नागपाल, विकास भाटिया (राजे), भरत कपूर, अनिल चावला, गगन अरोड़ा व् अन्य) की एक आपातकालीन सभा बुलाई और कार्यकारणी व सभी सदस्यों की सहमति से, मन्दिर के प्रांगण में ही एक महा रक्तदान शिविर लगवाने का निर्णय लिया गया।
मन्दिर कार्यकारिणी के सभी योग्य सदस्यों ने स्वयं अपने परिवारों के सदस्यों व परिजनों के साथ इस रक्तदान शिविर रूपी हवन में रक्तदान से आहूति देने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा राजेश भाटिया व रेडक्रॉस सोसाइटी के आवाहन पर शहर के लगभग सभी प्रमुख समाज सेवी (श्री संजय भाटिया (पूर्व रणजी क्रिकेटर), अधिवक्ता श्री विजय शर्मा (लाला जी), अधिवक्ता श्री सुरेंदर गेरा, श्री आनंद कांत भाटिया (अध्यक्ष,बड़खल निगरानी कमेटी) , श्री अमरजीत सिंह भाटिया (अध्यक्ष, दशहरा बचाओ कमिटी ) , प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने इस रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने में अपना साथ देने का पूर्ण विश्वास दिलाया है।
सिद्धपीठ श्री हनुमान मन्दिर, श्री सनातन धर्म महाबीर दल (रजि0), रेडक्रॉस सोसाइटी व अपने न्यूज़ चैनल की तरफ से हम सभी पाठकों, दर्शकों व जनसाधारण से यह विन्रम निवेदन करते हैं कि, थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये लगाये जा रहे इस महा रक्त्तदान शिविर में अपना पूरा सहयोग दें ताकि इन बच्चों को नियमित रूप से रक्त मिलता रहे।
Post A Comment:
0 comments: