नई दिल्ली - देश में कोरोना की तरह ही अब ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। न अभी कोरोना रुका न ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस भी आ गया और एलो फंगस भी, फिलहाल ब्लैक फंगस के मामले ज्यादा हैं। ब्लैक फंगस के बारे में LNJP के एमडी डाक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि ब्लैक फंगस खतरनाक फंगस है जो कि उनमें होता है जिनकी इम्यूनिटी कमज़ोर होती है या जो डायबिटीज़ के मरीज़ हैं। स्टिरॉयड से ब्लड शुगर बढ़ता है और ब्लड शुगर बढ़ने से ये फंगस हवा में होता है और सांस के माध्यम से अंदर चला जाता है।
उन्होंने बताया कि ये आगे जाकर फेफड़े और पूरे शरीर में फैल जाता है, किडनी को भी नुकसान पहुंचाता है। कई बार इतनी तेजी से फैलता है कि मरीज़ की मौत हो जाती है। इससे बचाव के लिए ब्लड शुगर नियंत्रित रखें, स्टिरॉयड बिना डॉक्टर की सलाह के न लें, मास्क हमेशा साफ करें और ड्राई ऑक्सीजन न लें।
Post A Comment:
0 comments: