एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन 577 मरीजों के नैदानिक डेटा का विश्लेषण किया गया है, उनमें से 442 पुरुष और 135 महिलाएं हैं तथा इनमें से लगभग 508 मरीज मधुमेह से भी पीडि़त पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों का विश्लेषण करने पर यह पाया गया कि इनमें से लगभग 86 प्रतिशत कभी ना कभी कोविड-19 वायरस के संक्रमण से पीडि़त रहे हैं। उन्होंने विस्तार से बताया कि 498 मरीज कोविड पाजिटिव पाए गए जबकि 79 मरीजों में कभी भी कोविड संक्रमण के पीडि़त होने का कोई लक्षण नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, 462 मरीजों को स्टेरॉयड थेरेपी एवं 254 मरीजों को ऑक्सीजन थेरेपी दी गई है और 61 मरीजों को अन्य प्रतिरक्षा विकार थे।
ब्लैक फंगस से सबसे अधिक मामलों वाले जिलों का विवरण साझा करते हुए प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम में अब तक 216 मामले सामने आए हैं और इसके बाद हिसार जिले में अब तक 179 मामले तथा रोहतक में 145 मामले सामने आए हैं।
Post A Comment:
0 comments: