नई दिल्ली - देश में कोरोना के नए मामले कल चार लाख से कम आये लेकिन मौतें चार हजार के ऊपर ही रहीं। दुनिया के तमाम देश भारत की मदद कर रहे हैं लेकिन भारत में जो खेल कई जगहों पर खेला जा रहा है वो दिल को झकझोरकर रख दे रहा है। कहीं दवा इंजेक्शन की कालाबाजारी तो कहीं निजी अस्पतालों में बेतहाशा लूट चल रही है। देश भर में रोजाना सैकड़ों कालाबाजारी गिरफ्तार भी किये जा रहे हैं। एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आई जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोंचा होगा। जानकारी के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के बागपत में श्मशान घाट और कब्रिस्तान से मृतकों के शवों से कपड़ों को चोरी कर उन्हें दोबारा बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया है। बड़ौत थाना पुलिस ने श्मशान से शवों के कफन चोरी कर दोबारा बेचने वाला एक गैंग गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत सात लोगों को दबोचा है। ये लोग श्मशान से शव के ऊपर रहने वाले कफन के कपड़ों को चोरी करते थे। इसके बाद चोरी के कपड़ों को प्रेस कर दोबारा पैकिंग कर उन पर ग्वालियर कंपनी का मार्क लगाकर महंगे रेट में बेचते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर गैंग को पकड़ लिया। मौके से भारी मात्रा में चोरी किए गए कफन के कपड़े बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीण जैन पुत्र श्रीपाल जैन निवासी नई मंडी बड़ौत, आशीष जैन पुत्र उदित जैन निवासी नई मंडी बड़ौत, श्रवण कुमार शर्मा पुत्र राममोहन शर्मा निवासी ग्राम सबगा थाना छपरौली, ऋषभ जैन पुत्र अरविंद जैन निवासी पट्टी चौधरान खारी कुआं बड़ौत, राजू शर्मा पुत्र ईश्वर शर्मा निवासी फूस वाली मस्जिद के पीछे बड़ौत, बबलू पुत्र वेदप्रकाश कश्यप निवासी गुराना रोड बड़ौत, शाहरूख खान पुत्र मुबीन निवासी फूस वाली मस्जिद के पीछे बड़ौत शामिल हैं।
Post A Comment:
0 comments: