नई दिल्ली - कल कंगना रानाउत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था जो भाजपा समर्थक हैं उनके बाद अभिनेत्री पायल रोहतगी रोती हुई दिखीं और पीएम मोदी पर गुस्सा निकालती दिखीं और पायल भी भाजपा समर्थक हैं। अब तमाम भाजपा समर्थक भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और पीएम पर सवाल उठाते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद आज भाजपा नेता देश भर में धरने पर बैठे हैं तो इसी बीच ममता बनर्जी ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली और उनके शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई। केंद्र सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और COVID-19 महामारी को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हरसंभव समर्थन देना जारी रखेगी।
पीएम के ट्वीट के बाद ममता बनर्जी ने भी ट्वीट किया और लिखा है, धन्यवाद नरेंद्र मोदीजी. पश्चिम बंगाल के हित को ध्यान में रखते हुए मैं केंद्र सरकार के निरंतर समर्थन की उम्मीद करती हूं. मैं अपना पूरा सहयोग देते हुए उम्मीद करती हूं कि मिलकर हम कोरोना की महामारी और अन्य चुनौतियों के खिलाफ लड़ सकते हैं और केंद्र-राज्यों के संबंध में नए मानदंड स्थापित कर सकते हैं.
पीएम और ममता के इन ट्वीट्स से भाजपा समर्थक आग बबूला होते दिख रहे हैं पढ़ें कुछ खास भाजपा समर्थको के ट्वीट्
ये क्या याद क्या रखेंगे काना भईया । वोट दिया , मार खाया ,18 एमपी दिए , 70+ mla , जब मुसीबत में फसे हेल्प मांगा तो याद रखा जायेगा । वाह भाई इतना हक भी नही बंगाल के कार्यकर्ताओ को ।
— महाबली जग्गू 🐒 (@Jaggu_ind) May 5, 2021
पता नही कहा होगा रूप नमो का ...दीदी के दो चार बंगाली कुर्ते के चक्कर में ये कुछ बोल नहीं रहे है+ वो HM कहा चले गए जो जान दे रहे थे POK पर— Abhishek🔆 (@AA_ohm) May 5, 2021
Kya ho gya hai @BJP4India & its Central leadership ko?PM @narendramodi himself has congratulated @MamataOfficial before her oath!Now ur expecting others to raise questions?BJP is in Gandhigiri mode even after #TMCTerror!Disgusting!Vinaashkale Vipreet buddhi— Meera Singh (@meeraremi11) May 5, 2021
#नेताओं_ने_लोकतंत्र का मखौल बना दिया है। ममता बनर्जी जनता को सार्वजनिक रूप से चेतावनी जारी कर दंगे हत्याऐं बलात्कार करवाती है गुन्डो का नंगा नाच।फिर भी सीएम पद की शपथ ग्रहण करती है पीएम बधाई देते है । हैं न लोकतंत्र की खूबसूरती।
— Raj (@Raj92524680Raj) May 5, 2021
Post A Comment:
0 comments: