नई दिल्ली -देश में काफी समय बाद कोरोना के नए मामले दो लाख से कम आये। अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी लहर में केंद्र सरकार को जमकर घेरा गया। अब भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक दावे से सबको चौंका दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर को चीन की तरफ से भारत पर ‘वायरल वार’ बताया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि दूसरी लहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को खत्म करने की साजिश है।
विजयवर्गीय ने कहा 'कोरोना की यह लहर आई है या भेजी गई है, यह सोचने वाली बात है। हमें लगता है कि यह चीन का वायरल वार है, क्योंकि सिर्फ भारत में ही दूसरी लहर आई है। पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान जैसे पड़ोसी देशों में नहीं आई।
Post A Comment:
0 comments: