नई दिल्ली - कोरोना ने भारत के हेल्थ सिस्टम को ध्वश्त करके रख दिया है। ताजा तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी के BHU के सुंदरलाल चिकित्सालय से आई है जिसे देख लोग हैरान हैं। जानकारी के मुताबिक़ जौनपुर निवासी एक युवक जो मुंबई में रहता था लेकिन शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव आया था और अचानक तबियत होने पर उसे BHU के सुंदरलाल चिकित्सालय ले जाया गया और समय पर उचित इलाज नहीं हुआ, युवक की जान चली गई। युवक को किडनी समस्या थी।
मौत होने के बाद हॉस्पिटल में एम्बुलेंस नहीं मिली और युवक के शव को उसमे माँ ई-रिक्शा में ले जाते दिख रही है।
वाराणसी से हृदयविदारक तस्वीर आई सामने..ई-रिक्शा में बेटे का शव लेकर जा रही मां की तस्वीरें कैद..मां को बेटे की मौत के बाद नहीं मिली थी एम्बुलेंस..ई-रिक्शे में बेटे का शव ले जाते तस्वीर वायरल..सिस्टम की सच्चाई दिखा रही यह तस्वीर..BHU के सर सुंदर लाल चिकित्सालय गई थी मां pic.twitter.com/oB7Ozuvfh3— Devvesh Pandey | देवेश पांडेय | دیویش پانڈے۔ (@iamdevv23) April 20, 2021
Post A Comment:
0 comments: