नई दिल्ली - देश के लोगों ने उस समय चैन की सांस ली थी जब देश में एक नहीं दो वैक्सीन बनी थीं लेकिन फिलहाल कई राज्यों में लोगों का चैन गायब हो चुका है। हर रोज नए मामलों के आंकड़े बढ़ रहे हैं। कल रात तक 24 घंटों में कोरोना के 1,31,787 नए मामले मिले, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। इसके पहले बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले मिले थे। मंगलवार को भी नए संक्रमितों की संख्या 1.15 लाख से अधिक दर्ज की गई थी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ अब तक 9 करोड़ 40 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है लेकिन बड़ी खबर ये भी है कि कई शहरों में वैक्सीन का स्टॉक ख़त्म हो चुका है। कुछ जगहों पर वैक्सीन की जगह रैबीज लगाने की जानकारी भी मिली है। उत्तर प्रदेश के शामली में ऐसा हुआ है जहाँ तीन महिलाओं को कोरोना के टीके की जगह रैबीज लगा दिया गया।
Post A Comment:
0 comments: