नई दिल्ली - देश में फिर पूर्ण लॉकडाउन का ख़तरा मडरा रहा है। कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया है। देश में कोरोना का कहर कितना विकराल हो चुका है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब एक दिन में संक्रमण मिलने का आंकड़ा दो लाख तक पहुंच गया है।
भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में करीब दो लाख नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, मौत के मामलों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इस तरह से कोरोना की दूसरी लहर लगातार नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है, जो डरावनी तस्वीर पेश कर रही है।
देश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,00,739 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 हुई। 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है।
कई शहरों में आंकड़े राकेट की रफ़्तार से बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में एक भी बेड खाली नहीं है। बड़े-बड़े लोग भी एक बेड के लिए जान पहचान के लोगों से गुहार लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कल तमाम व्यापारियों ने अपने आप कई दिनों के लिए बाजार बंद करने का एलान किया। माना जा रहा है कि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव न होते तो अब तक देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाती। अगर ऐसे ही आंकड़े बढ़ते रहे तो लॉकडाउन ही एक विकल्प है।
Post A Comment:
0 comments: