फरीदाबाद, 7 अप्रैल। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर को पश्चिम बंगाल में भी खूब मान सम्मान मिल रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां पार्टी प्रत्याशी के लिए किए पूरे रोड शो में विधायक राजेश नागर को अपने साथ रखा। जिसके अच्छे संकेत माने जा रहे हैं। यहां कोलकाता के दोमजोर विधानसभा में पार्टी उम्मीदवार राजीब बनर्जी के पक्ष में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रोड शो करने पहुंचे थे। जहां हरियाणा के तिगांव विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश नागर ने उनका स्वागत किया। श्री शाह ने श्री नागर को अपने साथ रथ पर लेकर रोड शो पूरा किया। इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिला-पुरुष भी सम्मिलित हुए।
दूरभाष पर श्री राजेश नागर ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह ने बंगाल चुनाव में जान फूंक दी है। भाजपा का कार्यकर्ता, समर्थक और मतदाता पूरी तरह से चुनाव परिणामों को भाजपा के पक्ष में करने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहा है। जिससे वर्षों पुराना वाम और दीदी की दादागीरी खत्म होने वाली है। हमारे समर्थक खुलकर सामने आ रहे हैं जिससे नतीजे चुनाव से पहले ही नजर आने लगे हैं।
Post A Comment:
0 comments: