नई दिल्ली- दिल्ली पुलिस से बदतमीजी करने वाली मैडम को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया। पति को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था और अब जानकारी मिल रही है कि कोर्ट नव पुलिसकर्मियों से बदतमीज़ी करने वाले पति-पत्नी को जमानत देने से मना कर दिया है । दोनों को तिहाड़ जेल भेजा गया है । दोनों को U/S 188/186/353/269/34 IPC r/w 51(B) Delhi Disaster Management Act के तहत गिरफ्तार किया गया था।दोनों की पहचान पश्चिम पटेल नगर के निवासी पंकज और उसकी पत्नी आभा के रूप में की गई है।
मास्क न लगाने और पुलिस से अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार किए गए युवक ने अपनी पत्नी पर सारा गुस्सा निकाल दिया। मास्क न लगाने पर बवाल काटने वाले युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की वजह से उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पंकज का कहना था कि उसने पत्नी को मास्क लगाने के लिए कहा था, लेकिन उसकी पत्नी न तो खुद मास्क लगाया और न ही उसे लगाने दिया। यही नहीं पुलिस से भिड़ने के लिए भी उसकी पत्नी ने ही उसे उकसाया था।
UPSC मेंस क्लीयर कर चुकी हैं मैडम. Duty पर पुलिस से बदतमीज़ी की क्या सज़ा होती है, कृपया इनको क़ायदे से समझाया जाए. pic.twitter.com/frSyPedlVB
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 19, 2021
Post A Comment:
0 comments: