फरीदाबाद - स्थानीय लोगों की सुविधा को देखते हुए सिटी बस अब वार्ड - 1 में भी चक्कर लगाएगी और वार्ड से के राजीव कालोनी, गाँव गौंछी से होेते हुए जाएगी आज भाजपा नेता मुकेश डागर ने शुरुआत की। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री व सांसद फरीदाबाद कृष्णपाल गु्र्जर ,कैबिनेट मंंत्री व विधायक बल्लभगढ पंडित मूलचंद शर्मा जी के आशीर्वाद से भाजपा पार्षद\ सपना डागर के अथक प्रयासों से यहाँ की जनता की हर समस्याएं दूर की जा रहीं हैं। उन्होंने दोनों मंत्रियों का आभार जताया।
मुकेश डागर ने बताया कि राजीव कालोनी में चुंगी, खान मार्किट, गुर्जर चौक आदि पर बस स्टाप बनाए गए हैं और अब यहाँ की जनता का आवागमन सुगम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सिटी बस का ज्यादा किराया भी नहीं है जिसका फायदा जनता को मिलेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि लोग इस सुविधा का लाभ उठायें। इस मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पार्षद सपना डागर और भाजपा नेता मुकेश डागर का आभार जताया।
Post A Comment:
0 comments: