नई दिल्ली - बदमाश या बदमाशी की उम्र लम्बी नहीं होती। बदमाश कितने भी बड़े हों या तो एक उम्र के बाद उन्हें जेल में रहना पड़ता है या दुनिया से ही जाना पड़ता है। कभी वो गैंगवार में मारे जाते हैं तो कभी पुलिस का निशाना बन जाते हैं। देश में आज उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख़्तार अंसारी सुर्ख़ियों में हैं। दोपहर उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें पंजाब की जेल से बांदा यूपी के लिए रवाना हुई। कल सुबह तक पुलिस उन्हें लेकर बांदा पहुँच सकती है। रास्ते में किसी ढाबे या प्राइवेट होटल पर पुलिस का काफिला नहीं रुकेगा और हर जिले की पुलिस अलर्ट पर है।
हाल के कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि अब क्रिकेट पर ही नहीं, कई मौकों पर सट्टेबाज सक्रीय हो जाते हैं और सट्टा लगाते हैं। चुनावों के दौरान सट्टा लगता है। अब सोशल मीडिया पर अफवाह है कि मुख्तार अंसारी पर इस बात के लिए सट्टा लगा है कि वो जीवित बांदा पहुंचेगा या रास्ते में गाड़ी पलट जाएगी। सुबह से ही देश में यही चर्चे हैं कि यूपी पुलिस मुख़्तार अंसारी को लेकर बांदा पहुँच जाएगी या कुछ और हो जाएगा। यहाँ तक कि मुख़्तार अंसारी के परिजन भी दहशत में हैं और एनकाउंटर का डर सता रहा है। जब तक अंसारी बांदा नहीं पहुँच जाता तब तक उसके परिजन दहशत में ही रहेंगे। देखें लोग क्या लिख रहे हैं।
#MukhtarAnsari UP पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया जो
— Dharmendra Singh (@IAmDharmendra_) April 6, 2021
सट्टा लगा रहे थे कि मुख्तार अंसारी ज़िन्दा आएगा या मुर्दा ।
मोहल्ले में लोग सट्टा लगा रहे
— Sundar Singh (@sunadr1999) April 6, 2021
कि गाड़ी दायीं तरफ पलटेगी या बायीं तरफ
मुख्तार अंसारी पे😂😂
कुछ सटोरिये अभी से सट्टा लगा रहे हैं कि, गाड़ी दाईं तरफ पलटेगी या बाईं तरफ! हद है..!😊#मुख़्तार_अंसारी#YogiAdityanath
— Gaurav sharma #RadheRadhe #राधे_राधे (@Gauravbjpfzd) April 6, 2021
UP पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया जो
— Anil Tiwari (@Interceptors) April 6, 2021
सट्टा लगा रहे थे कि मुख्तार अंसारी ज़िन्दा आएगा या मुर्दा ।
⭕⭕⭕ कही ड्राइवर को नींद n आ जाए
— जयराम तोमर #३ह (@TomarJairam) April 6, 2021
*सुपर ब्रेकिंग..........*
*उत्तरप्रदेश में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया सट्टा लगाते हुए कि मुख़्तार अंसारी ज़िंदा आएगा या मुर्दा.!!*
😂😄 pic.twitter.com/tkRj4LoaWK
आज भी सट्टा बाजार में चुनाव के रिजल्ट का भाव कम है
— Satish Shuklaa (@satishshuklaa) April 6, 2021
मुख्तार अंसारी के जिंदा या मुर्दा का भाव ज्यादा चल रहा है 😀😀
आज मुख्तार अंसारी की गाड़ी पलटी होगी? नदी में जा गिरेगी? या कोई बड़ी ट्रक कंटेनर उसकी गाड़ी को टक्कर मारेगी?
— Ruchi Krishna (@RuchiKrishna4) April 6, 2021
इस बात पर सट्टा बाजार बहुत तेजी में है। नदी में गाड़ी गिरने के भाव सबसे कम है। ०.४० पैसे का भाव है। 🧐🤔
आईपीएल से ज्यादा सट्टा आज इस बात पर लगा हुआ है कि मुख़्तार अंसारी जिंदा वापस आएगा या मुर्दा...#व्य़ंग्य#MukhtarAnsari_is_Gangster
— Krishna Tiwari (@iKrishna4bjp) April 6, 2021
सट्टा बाजार में चर्चा है कि क्या #मुख्तार_अंसारी की गाड़ी पलटेगी या वो सही सलामत बांदा की जेल पहुंच जाएगा,
— Aviral Dwivedi (@aviral_dwivedi_) April 6, 2021
इसका जवाब तो खुद @myogiadityanath जी दे सकते हैं 😂😂@myogiadityanath जी बता दीजिए बहुत लोगो का पैसा इस सट्टे में लगा हुआ है 😂😂#MukhtarAnsari@shalabhmani pic.twitter.com/5VpCwdfsNX
Post A Comment:
0 comments: