चंडीगढ़, 26 अप्रैल- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा है कि गत दिवस रेवाड़ी के विराट अस्पताल में हुई घटना में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए गठित टीम द्वारा जैसे ही जांच रिपोर्ट मिलेगी उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में ऑक्सीजन की सप्लाई डिमांड के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी और इसके लिए नए सिरे से डिमांड भेजी गई है।
डा. बनवारी लाल आज रेवाड़ी में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 से संबंधित इंतजामों के बारे में समीक्षा बैठक कर रहे थे।
उपायुक्त अजय कुमार ने कोविड-19 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी जिला में कुल 391 ऑक्सीजन बेड हैं, जिनमें से 296 भरे हुए हैं तथा 95 रिक्त हैं जबकि ऑक्सीजन के 296 बेड में से 209 बेड भरे हुए हैं तथा आईसीयू के 73 बेड हैं, जिनमें से 69 भरे हुए हैं, वेंटिलेटर के 22 में से 18 भरे हुए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुडा ने बैठक में कहा कि पहले की तरह एक नंबर शीघ्र ही और जारी किया जाएगा, जिसका लिंक अस्पताल से जुड़ा होगा तथा मरीजों को सही जानकारी पहले की तरह मिल सकेगी।
Post A Comment:
0 comments: