नई दिल्ली - कोरोना महामारी के दौरान अब चोरों की नजर वैक्सीन पर है। राजस्थान में वैक्सीन चोरी का पहला मामला आया है। थाना इंचार्ज दिलीप सिंह, जयपुर, राजस्थान का कहना है कि एक अस्पताल की तरफ से चोरी की FIR दर्ज़ कराई गई है। अस्पताल के अधीक्षक ने कहा है कि उन्होंने जांच में पाया कि कोवैक्सीन के 320 डोज़ गायब है। हम अस्पताल के CCTV के द्वारा मामले की जांच करेंगे
राजस्थान में बहुत चोरियां होती थी लेकिन वैक्सीन की चोरी होना ताज्जुब की बात है। ये साफ संकेत करता है कि सरकार सतर्क नहीं है और इस मामले में लापरवाह है। ये गंभीर मसला है जिसका सरकार को संज्ञान लेना चाहिए: सतीश पूनिया, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष #COVID19 https://t.co/80Bzf24wPB pic.twitter.com/8APrBp3c9L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2021
Post A Comment:
0 comments: