Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पॉजीटिव केस मिलने पर उपायुक्त ने जिला के 83 क्षेत्रों को किया माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

Positive-Micro-Contentment-Zone
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

पलवल, 23 अप्रैल। उपायुक्त धीरेंद्र ने वार्ड नंबर-1 आल्हापुर, वार्ड नंबर-1 गांव फिरोजपुर, वार्ड नंबर-2 कैलाश नगर के नजदीक, वार्ड नंबर-4 कैलाश नगर के नजदीक, वार्ड नंबर-28 दरबार कुआ कोर्ट मौहल्ला, वार्ड नंबर-28 में सैय्यद वाला मौहल्ला, दयानंद स्कूल के पीछे, वार्ड नंबर-2 मोहन नगर, वार्ड नंबर-8 हरी नगर फाटक, वार्ड नंबर-8 इस्लामाबाद, वार्ड नंबर-8 किठवाडी चौक के नजदीक, वार्ड नंबर-11 कैंप पलवल, वार्ड नंबर-12 जवाहर नगर कैंप, वार्ड नंबर-12 बाली नगर, वार्ड नंबर-13 न्यू कॉलोनी, रसूलपुर फाटक, वार्ड नंबर-15 आदर्श कॉलोनी,  वार्ड नंबर-17 कृष्णा कॉलोनी, नजदीक खोटा मंदिर, वार्ड नंबर-18 शिव कॉलोनी खोटा मंदिर के सामने, वार्ड नंबर-18 प्रकाश विहार कॉलोनी, वार्ड नंबर-18 बसंत विहार, वार्ड नंबर-18 सहरावत हॉस्पीटल, वार्ड नंबर-20 श्याम नगर, वार्ड नंबर-20 श्याम कॉलोनी, वार्ड नंबर-22 शेखपुरा, वार्ड नंबर-22 शिव मंदिर देव नगर, वार्ड नंबर-23 प्रेम जीवन हॉस्पीटल, वार्ड नंबर-24 ओमेक्स सिटी, वार्ड नंबर-24 पंचवटी कॉलोनी, वार्ड नंबर-24 चार सिविल लाइन, वार्ड नंबर-26 नजदीक हथीन गेट, वार्ड नंबर-31 सेक्टर-2, वार्ड नंबर-31 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, गांव छज्जू नगर, अमरपुर, बलई, थंथरी, अलावलपुर, रहीमपुर, कुराली, सदरपुर रोड अलावलपुर, फार्म हाऊस चांदहट, के.एम.पी. टोल प्लाजा, गेलपुर में पार्क के नजदीक, बामनीखेडा, दुर्गापुर, गांव असावटी नजदीक दीप स्कूल, अतरचटा, पृथला, धतीर, घुगेरा, एंड्रीट्ज हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड मथुरा रोड गांव पृथला, गांव बघौला, असावटी, करमन, भुलवाना, नजदीक रामचंद्र मंदिर भुलवाना, खाम्बी, पेंगलतू, मानपुर हथीन, सौंद, औरंगाबाद, गोपालगढ औरंगाबाद, श्रीनगर, हसनपुर, श्याम कॉलोनी होडल, होडल, गढीपट्टïी, बिचपुरी हथीन, वार्ड नंबर-4 हथीन, वार्ड नंबर-8 हथीन, वार्ड नंबर-8 कच्ची कॉलोनी हथीन, मंडकोला, वार्ड नंबर-11 हथीन, सिकंदरकती मौहल्ला मंडकोला, हथीन, वार्ड नंबर-9 हथीन, घर्रोट, रूपडाका, कुमरेडा, पहाडी हथीन, कलसाडा में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने पर संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान की गलियों आदि संबंधित क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के प्रोटोकॉल के अनुसार इन क्षेत्रों में आवाजाही नियंत्रित कर दी गई है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

उपायुक्त के जारी आदेशों के तहत इन क्षेत्रों में पॉजीटिव केस मिलने पर कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पर्याप्त आशा व आंगनवाड़ी वर्कर की टीमें डोर टू डोर स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इन क्षेत्र को पूर्णतया सेनेटाइज करने का कार्य संबंधित बीडीपीओ व नगर परिषद अथवा नगर पालिका की ओर से किया जाएगा। एक आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तथा संबंधित क्षेत्र की सीडीपीओ की निगरानी में यह कार्य होगा। इसके अतिरिक्त नागरिक अस्पताल पलवल में कंट्रोल रूम (कोरोना वॉर रूम) स्थापित किया हुआ है तथा नोडल अधिकारी डा. नवीन गर्ग को इसका इंचार्ज नियुक्त किया हुआ है। निर्धारित किए गए कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए उपमंडल पलवल, होडल व हथीन के एसडीएम ओवरऑल मजिस्ट्रेट होंगे।

कंटेनमेंट प्लान के अनुरूप सभी विभाग अपने-अपने कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक कार्य किए जाएंगे। इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 56 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: