फरीदाबाद, 10 अप्रैल। प्रदेशभर में चल रहे किसान आन्दोलन का पूरा असर शनिवार को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान दिखाई दिया। जिला प्रशासन मुख्यमंत्री खिजमत में किसी भी तरह की बदसलूकी या ऐसी घटना जिससे प्रशासन को नीचा देखना पड़े, बचने के लिए पूरी तरह अलर्ट पर दिखाई दिया। फरीदाबाद की सभी क्राइम ब्रांच यूनिटें अलग-अलग क्षेत्रों में कर्मचारी नेताओं, किसान आन्दोलन का समर्थन करने वाले नेताओं और यहां तक सेव फरीदाबाद के संयोजक पारस भारद्वाज को भी हाउस अरेस्ट कर लिया गया। पारस भारद्वाज शहर में बिजली निगम द्वारा अग्रिम खपत जमा (एसीडी) के नाम वसूले जा रहे बिजली बिलों के खिलाफ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने वाले थे। मगर, आज सुबह से ही क्राइम ब्रांच की कई टीमें उनके घर पर पहुंच गई और उनको हाउस अरेस्ट कर लिया। पारस भारद्वाज ने प्रशासन की इस कार्यवाही को पूरी तरह नाजायज ठहराया और कहा कि क्या एक आम आदमी को अपनी बात शांतिपूर्ण रखने का अधिकार इस देश में नहीं है।
बिजली निगम अनावश्यक रूप से 4 महीने की एडवांस सिक्योरिटी लोगों से जमा करवा रहा है, जिसका हमने सेव फरीदाबाद के बैनर तले विरोध किया था। इस बाबत हमने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा और ट्वीटर के माध्यम से भी उनको अवगत कराया। बिजली निगमों की लूट और आमजन से अग्रिम खपत जमा (एसीडी) के नाम पर की जाने वाली लूट का हम विरोध कर रहे हैं और इसी बाबत आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपना चाहते थे। मगर, पुलिस प्रशासन द्वारा उनको हाउस अरेस्ट कर दिया गया, जो सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। हमारा संविधान हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है और हम अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से सीएम तक पहुंचाना चाहते थे, मगर प्रशासन ने भयवश उससे पूर्व ही हमें रोक दिया। मगर, इससे हमारी लड़ाई रुकने वाली नहीं और आमजन के हितों व बिजली निगम की लूट के खिलाफ सेव फरीदाबाद लड़ाई जारी रखेगा।
Post A Comment:
0 comments: