नई दिल्ली - देश में कोरोना लगातार तांडव मचा रहा है। नए मामलों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। बंगाल में चुनावी रैलियां जारी हैं जबकि पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 6,910 नए मामले सामने आए हैं। और 26 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी \ समेत गृह मंत्री अमित शाह भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे आसनसोल में रैली को सम्बोधित करेंगे जबकि उनकी दूसरी रैली दोपहर करीब ढाई बजे गंगारामपुर में होगी।
गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे पूरीबास्थली में रैली करेंगे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे गृह मंत्री नकाशीपारा में रोड शो करेंगे। गृह मंत्री इसके बाद दोपहर ढाई बजे स्वरूपनगर में रैली को सम्बोधित करेंगे। वो शाम करीब पौने पांच बजे वो हावड़ा पहुंचेंगे जहां उनका रोड शो होगा। वहीं शाम पौने 6 बजे गृह मंत्री हावड़ा में नुक्कड़ सभा करेंगे।
अब इन चुनावी रैलियों पर सवाल उठने लगे हैं। अगर कोरोना बंगाल में न होता तो अलग बात थी। जब 6 हजार से ज्यादा नए मामले वहाँ भी आये हैं तब ऐसे में बड़ी रैली कहाँ तक जायज है। सोशल मीडिया पर लोगो की प्रतिक्रियाएं देखें
आप लोग बहुत नीच हो,
— देशप्रेमी (बोल_के_लब_आज़ाद_हे_तेरे) (@DependraSingh17) April 17, 2021
Even नीचता के रसातल मे समा चुके हो,
जो व्यक्ति देश मे मेडिकल इमरजेंसी होने के बाद भी वोट मांगने के अलावा कुछ नहीं कर रहा हो उससे कुछ आशा करना बेकार है
मुझे शर्म आती है खुद पर किया मैंने भी आपकी बातो मे आकर आपको वोट दिया था
आप लोग तो जूते खाने लायक हो
आज अगर आजादी दिलाने वाले,महान लोग जिंदा होते तो शर्म से फिर मर जाते,,।।। देश कैसी परिस्थितियों से गुजर रहा है ,ओर ये रैलियां ,क्या उचित है।।।😚😚😚
— K.p. singh Thakur (@KpsinghThakur3) April 17, 2021
थोड़ी शर्म करो!
— Menaria (@VinodMenaria10) April 16, 2021
आम जनता को बेड भी नसीब नही हो रहा
Post A Comment:
0 comments: