फरीदाबाद- वर्तमान में देश में अगर किसी शहर की हालत सबसे ज्यादा खस्ता है तो फरीदाबाद की है और खासकर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की कई कालोनियों की जहां के लोग नरक में रह रहे हैं। सीएम हाल में फरीदाबाद में थे और उन्होंने नगर निगम के काम को बेहतरीन बताया लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि नगर निगम को सबसे नकारा विभाग शहर के लोग बता रहे हैं।
हाल में एनआईटी की एक बेटी ने सीएम से गुहार लगाईं थी कि उसके घर के आस पास गन्दा पानी भरा है और उसके घर बारात कैसे आएगी। अब महिपाल नाम के एक युवक ने भी सीएम से गुहार लगाईं है कि उसकी शादी इसी महीने में है और घर के आस पास गन्दा पानी भरा है। उसकी बरात कैसे जाएगी। वार्ड नंबर 5 का मामला है, सवाल ये उठ रहा है कि यहाँ के पार्षद कहाँ हैं जो एक नाली भी नहीं साफ़ करवा? क्या अब नालियों की सफाई सीएम के कहने से ही होगी? क्या सीएम के पास अब यही काम रह गया है?
देखें ट्वीट कुछ तस्वीरें भी हैं, सीएमओ हरियाणा ने महिपाल का नंबर माँगा है। हो सकता है यहाँ भी सफाई करवा दी जाए।
कैसे जायेगी मेरी बारात? कैसे आएगी मेरी दुल्हन?गलियों में भरा है सीवर का गंदा पानी बाल कल्याण पॉकेट पर्वतीया कॉलोनी वार्ड नंबर 5, गली नंबर 78 @PMOIndia @cmohry @mlkhattar @yashpalmurar @AmitShah @MCF_Faridabad @narendramodi pic.twitter.com/E3SbfaObbs
— Mahipal Singh (@Mahipal13183274) April 11, 2021
Post A Comment:
0 comments: