नई दिल्ली - पंजाब की रोपड़ जेल से आज बाहुबली मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस रोपड़ पहुँच चुकी है और शिफ्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। मुख्तार अंसारी को बांदा जेल की बैरक नंबर 15 में रखे जाने की सूचना है। इस जेल में बड़े-बड़े डॉन और माफिया सजा काट चुके हैं ,कई खतरनाक बदमाश और चबल के खूंखार अपराधी अब भी इस जेल में बंद हैं। इस जेल में डकैत ददुआ, 7 लाख के इनामी बलखड़िया, गौरी यादव, संग्राम सिंह जैसे डकैतों की गैंग के कई सदस्य बंद हैं।
बांदा की जेल में कुंडा के विधायक राजा भैया, इलाहाबाद के बाहुबली अतीक अहमद, शीलू हत्याकांड का आरोपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी, नोएडा का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना सहित कई बडे डॉन सजा काट चुके हैं। ये जेल किसी काला पानी से कम नहीं है। वर्तमान में यहाँ 12 00 से ज्यादा कैदी हैं। माना जा रहा है कि यूपी पुलिस बाहुबली अंसारी को शाम को पंजाब से लेकर रवाना हो सकती है। अंसारी के परिजनों ने एनकाउंटर की आशंका भी जताई है।
Post A Comment:
0 comments: