नई दिल्ली - भारत में क्या हो रहा है लोग समझ नहीं पा रहे हैं। कोरोना से कई शहरों की हालत बहुत खराब होती जा रही है। आपको मालुम होगा कि गाजियाबाद के भाजपा सांसद वीके सिंह जो केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं और पूर्व सेना अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने ट्वीट फारवर्ड किया है जिसमे लिखा गया है कि
Please check this outप्लीज़ हमारी हेल्प करे मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है।अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। @shalabhmani @PankajSinghBJP @Gen_VKSingh— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) April 18, 2021
समझिए स्थिति कितनी भयावह है ! एक पूर्व सेनाध्यक्ष, दो बार के सांसद, वर्तमान केंद्रीय मंत्री तक विवश हैं ! कोई बेड नहीं मिल रहा उन तक को ! बचाव ही उपचार है ! कृपा करें घर में ही रहें 🏡 🇮🇳 https://t.co/rCOhu4g2qB
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 18, 2021
Post A Comment:
0 comments: