Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अगर अवैध निर्माण के खिलाफ खबर चलाई तो तुम्हारा मकान भी तोड़ देंगे: नगर निगम अधिकारी

MCF-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद, 28 अप्रैल : फरीदाबाद के नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी किस तरह से बेलगाम और बेखौफ हो गये हैं इसका एक ताजा मामला सामने आया है जो एक नंबर स्थित एक अवैध निर्माण से जुड़ा हुआ है। इस अवैध निर्माण की खबर संवाददाता किशोर शर्मा ने चलाई थी। इस अवैध निर्माण पर कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई गई थी परंतु इसके बाद भी इसका निर्माण कर दिया गया। ज्वाइंट कमिश्नर ने इन दुकानों पर कार्यवाही के लिए एसडीओ व जेई को आदेश दिए थे, मगर इन अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की।  संवाददाता किशोर शर्मा द्वारा खबर चलाने से निगम एसडीओ जीतराम और जे ई सुमेर सिंह इतने नाराज़ हुए कि एसडीओ जीतराम व उनका एक अन्य सहयोगी अमरपाल सरकारी गाड़ी से पत्रकार को धमकाने उसके घर जा पंहुचे और उसका घर और आफिस तोड़ने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं एसडीओ के साथ जो अन्य व्यक्ति था अमरपाल किशोर शर्मा के मकान की फोटो खींचने लगा। किशोर शर्मा के अनुसार एसडीओ जीतराम ने यह कहकर धमकाया कि मैं फ्लां फ्लां नेता का रिश्तेदार हूं तेरे को देख लूंगा।

 इस मामले की शिकायत पीड़ित पत्रकार ने थाना एस जी एम नगर में दी है और पुलिस प्रशासन से अपने जान माल की हिफाजत की गुहार लगाई है। ये तो हद हो गई एक तो चोरी और सीनाजोरी । इन दोनों अधिकारियों पर पहले भी कई मामलों में कार्रवाई हो चुकी है यहां तक कि एक पार्षद और सांसद के भाई तक को धमकाने का आरोप लग चुका है ये दोनों ही अधिकारी लोगों से अवैध निर्माण के नाम पर वसूली करने के लिये बदनाम है। इस प्रकरण से नाराज़ पत्रकार संगठन जिला उपायुक्त, पुलिस आयुक्त और नगर निगम आयुक्त से मिलेंगे और ऐसे बेलगाम अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे। पत्रकार किशोर शर्मा का कहना है कि इन दोनों की शह पर बडखल झील क्षेत्र में कई अवैध निर्माणों को अंजाम दिया गया और दिया जा रहा है अगर पत्रकारों को भ्रष्टाचार के मुद्दों पर इसी तरह धमकाया डराया जाता रहा तो कोई पत्रकार आगे से ऐसे मामलों को उठाते हुए सौ बार सोचेगा।ये दोनों ही अधिकारी शुरु से ही भ्रष्टाचार के कारण विवादित रहे हैं सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इनके पास भ्रष्टाचार से अर्जित की करोंड़ों की संपत्ति है इसलिए इन दोनों की नामी और बेनामी संपत्तियों की किसी सरकारी एजेंसी से जांच कराने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में कोई भ्रष्टाचार ना कर सके।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: