नई दिल्ली - कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक है और युवाओं को भी अपना निशाना बना रही है। सोशल मीडिया पर आज तमाम वो लोग दुखी हैं जो रोटी बैंक के संस्थापक किशोर कान्त तिवारी के बारे में जानते हैं। बताया जा रहा है कि गरीबों की सेवा करते हुए वह कोविड पॉजिटिव हो गए थे और उनका निधन हो गया।
वाराणसी उत्तर प्रदेश में रह रहे किशोर कान्त तिवारी ने 2017 में आल इंडिया रोटी बैंक की स्थापना की थी और गरीब मज़दूरों में रोटी वाले भैया के नाम से मशहूर थे जिनका गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया। पिछले दिनों तेज़ बुखार की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। 5 दिन पहले उन्होंने अपने फेसबुक पर लाइव आकर शहरवासियों से सतर्कता बरतने को कहा था।
Post A Comment:
0 comments: