नई दिल्ली - गृह मंत्री ही नहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल में एक चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे हैं। केतुग्राम की रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने सुना था कि ममता जी मां, माटी और मानुष की बात करती थी। लेकिन 10 साल में हमने देखा कि न मां की चिंता हुई, न माटी की रक्षा हुई और न ही मानुष की रक्षा हुई।अभी कुछ दिन पहले ममता जी के एक नेता ने दलितों के लिये ऐसे अपशब्द कहे, जो हम बयान नहीं कर सकते।कहा कि इनको कितना भी दे दो ये बिक जाते हैं। लेकिन ममता जी ने आजतक उसकी भर्त्सना नहीं की। ममता जी सहित TMC के सभी नेता दलित विरोधी हैं।
उन्होंने कहा कि जब संविधान की रक्षा करने वाला ही, भक्षक बन जाए, जब संविधान की रक्षा करने वाला ही, संविधान के खिलाफ बोले, जब संविधान की रक्षा करने वाला ही, पुलिस के खिलाफ बोले, हमने कभी ऐसा देखा नहीं था।
देखें लोग क्या लिख रहे हैं
मोदी जी देश के लोगों को कश्मीर मैं प्लॉट दे रहे थे और हालत यह कर दी की देश वासियों को ना हॉस्पिटल मैं बेड मिल रहे है ना शमशान मैं चिता ? इतना निकम्मा पन लाए कहा से #WhereIsPM #ModiGovtSeNaHoPayega
— Be the change 👊🏻 (@ethiccitizen) April 16, 2021
बीजेपी के लिए एक कहावत है"उल्टा चोर कोतवाल को डांटे"— अमरदीप भारद्वाज (@Amardee05918995) April 16, 2021
#मोदीजी_चुनाव_छोड़िए_देश_बचाइए #मोदीजी_कोरोना_के_साथ #मोदी_मतलब_देश_चौपट #मोदी_इस्तीफा_दो #Amit_Shah_Must_Resignपीएम केयर फंड का पैसा कहा है, कितने हस्पताल बनवाए गए कितने स्वास्थ के लिए खर्च हुए, पूछता है भारत।#मोदी_मतलब_देश_चौपट— Vinay... only विनय (@kuch_theek_kare) April 16, 2021
Post A Comment:
0 comments: