Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CIA-3 पानीपत  INSP अनिल छिल्लर को बड़ी कामयाबी, डंफर चोर दबोच 3.5 करोड़ के डंफर बरामद किया

Insp-Anil-Chillar-CIA-Panipat
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

पानीपत-  पुलिस अधीक्षक पानीपत  शशांक कुमार सावन IPS  के कुशल दिशा निर्देशानुसार कार्य करते हुए CIA-3 प्रभारी INSP  अनिल छिल्लर ने अपनी टीम के साथ कार्य करते हुए दिनांक 14.04.2021 को नजदीक कृषि विज्ञान केन्द्र, चौटाला रोड, ऊझा, पानीपत से गस्त व नाकाबंदी के दौरान मुखबर की सूचना पर आरोपी संदीप पुत्र विरेन्द्र वासी गांव तामशाबाद थाना सनौली जिला पानीपत को डंफर न. HR 39D 8976 के साथ काबू किया जिसकी RC पर मालिक सुरेश कुमार पुत्र गुलाब सिंह वासी मोठ करनैल साहब, हिसार पाया व मुताबिक RC इंजन न. B5.91803271C63584564 & चेसिस न. MAT448037H2C06142 (TATA LPT 2518) मिला जो डंफर का इंजन नं व चेसिस नं चैक किया तो इंजन नं नही मिला व चेसिस नं MAT448833J3N36129 मिला जो डंफर की RC पर लिखा चेसिस नंबर व डंफर की चेसिस पर गुदा हुआ नंबर अलग अलग मिले जो संदीप उपरोक्त ने चोरी की गाडी अपने कब्जा मे रखकर व अपने डंफर पर दूसरी गाडी की नंबर प्लेट लगाकर व दूसरी गाडी की RC रखकर जुर्म जेर धारा 411,420,467,468,471 भा.द.स का किया जिस पर मुकदमा न. 245 दिनांक 14.04.2021 धारा 411,420,467,468,471 भा.द.स थाना चांदनी बाग पानीपत मे दर्ज किया गया जो आरोपी को दिनांक 15.04.2021 को अदालत मे पेश करके 02 दिन पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया गया ।  

मुकदमा न. 245 दिनांक 14.04.2021 धारा 411,420,467,468,471 IPC PS CH.BAGH PANIPATआरोपी- संदीप पुत्र विरेन्द्र वासी गांव तामशाबाद थाना सनौली जिला पानीपत

गिरफतारी तिथि-14.04.2021 स्थान- नजदीक कृषि विज्ञान केन्द्र, चौटाला रोड,ऊझा, पानीपत

रिकवरी—

1.एक डंफर TATA 2518 जिसका नंबर PB03AY2361 बा रंग सफेद जिसका चेसिस न. MAT448066D2D99855 व जिसका इंजन नंबर नही है , 

2.एक डंफर TATA 2518 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर नही, इंजन नंबर नही व चेसिस नंबर ग्राईंड किया हुआ है, 

3.एक डंफर TATA 2518 जिसका नंबर HR45C5138 बा रंग सफेद जिसका चेसिस न. MAT448169H3D17806 व जिसका इंजन नंबर नही है, 

4.एक डंफर TATA 2518 जिसका नंबर PB03AZ0297 बा रंग सफेद जिसका चेसिस न. MAT448035C0A02787 व इंजन नं नही है, 

5.एक डंफर TATA 2518 जिसका नंबर HR45C1241 बा रंग सफेद जिसका चेसिस न. MAT448833J3N36129 व जिसका इंजन नंबर 81L63745628 है, 

6.एक डंफर TATA 2518 जिसका रजि.नंबर नही बा रंग सफेद जिसका चेसिस न. MAT448856J3B24167 व जिसका इंजन नंबर नही है।

7.एक डंफर न. HR 39D 8976 चेसिस नं MAT448833J3N36129 जिसका इंजन नं नही मिला

8.एक डंफर माईनिंग विभाग द्वारा अवैध खनन के मामले मे इंपाऊंड किया गया है।  

चौरी शुदा डम्परों की कीमत लगभग 3 से 3.5 करोड़ की हैं


पुलिस टीम---1. INSP अनिल छिल्लर इन्चार्ज CIA-3 स्टाफ पानीपत, 2. SI प्रेम सिंह  3. HC बलिन्द्र 4. EASI विजेन्द्र 5. HC ललित 6.EHC जितेन्द्र 7. HC सुरेन्द्र   

 CIA-3 पानीपत  के प्रभारी INSP अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपी संदीप पुत्र विरेन्द्र वासी गांव तामशाबाद थाना सनौली जिला पानीपत का रहने वाला है और रेत व मिट्टी ढुलाई का काम करता है। जिसने अपने काम को बढाने की सोची और जनवरी 2018 मे उसकी मुलाकात ओमप्रकाश पुत्र शम्भू राम बावरी वासी गांव इटावडा चौकीदारो का वास तहसील ढगाना जिला नागौर राजस्थान के साथ हुई जिसने उससे कहा कि वह चोरी के डंफर उसे कंम कीमत मे दे देगा और उनके इंजन नं व चेसिस नं भी बदलवा देगा और उनकी RC भी बनवा देगा ताकि तुम्हे कोई परेशानी न हो। जो आरोपी ने उससे जनवरी 2018 से नवंबर 2020 तक कुल 8 डंफर इस प्रकार के कम कीमत मे खरीदे जो अलग अलग जगह से चोरी किए हुए थे। जिनको आरोपी ने रेत व मिट्टी के काम मे लगा रखा था जो दौराने तफतीश आरोपी के कब्जा से 7 डंफरो को बरामद किया गया व एक डंफर माईनिंग विभाग पानीपत द्वारा इंपाऊंड किया गया है। जो आरोपी व ओमप्रकाश इन डंफरो के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर बदल देते थे व पंजाब से इन डंफरो के फर्जी कागजात तैयार करवा लेते थे। जो आरोपी संदीप को दिनांक 14.04.2021 को नाकाबंदी के दौरान डंफर सहित पकडा गया था और 2 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया गया था। आरोपी को आज दिनांक 17.04.2021 को अदालत मे पेश किया जाएगा। ओमप्रकाश पुत्र शम्भू राम बावरी वासी गांव इटावडा चौकीदारो का वास तहसील ढगाना जिला नागौर राजस्थान व पंजाब से जिस व्यक्ति से फर्जी कागजात तैयार करवाते थे उनकी गिरफतारी बकाया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: