पानीपत- पुलिस अधीक्षक पानीपत शशांक कुमार सावन IPS के कुशल दिशा निर्देशानुसार कार्य करते हुए CIA-3 प्रभारी INSP अनिल छिल्लर ने अपनी टीम के साथ कार्य करते हुए दिनांक 14.04.2021 को नजदीक कृषि विज्ञान केन्द्र, चौटाला रोड, ऊझा, पानीपत से गस्त व नाकाबंदी के दौरान मुखबर की सूचना पर आरोपी संदीप पुत्र विरेन्द्र वासी गांव तामशाबाद थाना सनौली जिला पानीपत को डंफर न. HR 39D 8976 के साथ काबू किया जिसकी RC पर मालिक सुरेश कुमार पुत्र गुलाब सिंह वासी मोठ करनैल साहब, हिसार पाया व मुताबिक RC इंजन न. B5.91803271C63584564 & चेसिस न. MAT448037H2C06142 (TATA LPT 2518) मिला जो डंफर का इंजन नं व चेसिस नं चैक किया तो इंजन नं नही मिला व चेसिस नं MAT448833J3N36129 मिला जो डंफर की RC पर लिखा चेसिस नंबर व डंफर की चेसिस पर गुदा हुआ नंबर अलग अलग मिले जो संदीप उपरोक्त ने चोरी की गाडी अपने कब्जा मे रखकर व अपने डंफर पर दूसरी गाडी की नंबर प्लेट लगाकर व दूसरी गाडी की RC रखकर जुर्म जेर धारा 411,420,467,468,471 भा.द.स का किया जिस पर मुकदमा न. 245 दिनांक 14.04.2021 धारा 411,420,467,468,471 भा.द.स थाना चांदनी बाग पानीपत मे दर्ज किया गया जो आरोपी को दिनांक 15.04.2021 को अदालत मे पेश करके 02 दिन पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया गया ।
मुकदमा न. 245 दिनांक 14.04.2021 धारा 411,420,467,468,471 IPC PS CH.BAGH PANIPATआरोपी- संदीप पुत्र विरेन्द्र वासी गांव तामशाबाद थाना सनौली जिला पानीपत
गिरफतारी तिथि-14.04.2021 स्थान- नजदीक कृषि विज्ञान केन्द्र, चौटाला रोड,ऊझा, पानीपत
रिकवरी—
1.एक डंफर TATA 2518 जिसका नंबर PB03AY2361 बा रंग सफेद जिसका चेसिस न. MAT448066D2D99855 व जिसका इंजन नंबर नही है ,
2.एक डंफर TATA 2518 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर नही, इंजन नंबर नही व चेसिस नंबर ग्राईंड किया हुआ है,
3.एक डंफर TATA 2518 जिसका नंबर HR45C5138 बा रंग सफेद जिसका चेसिस न. MAT448169H3D17806 व जिसका इंजन नंबर नही है,
4.एक डंफर TATA 2518 जिसका नंबर PB03AZ0297 बा रंग सफेद जिसका चेसिस न. MAT448035C0A02787 व इंजन नं नही है,
5.एक डंफर TATA 2518 जिसका नंबर HR45C1241 बा रंग सफेद जिसका चेसिस न. MAT448833J3N36129 व जिसका इंजन नंबर 81L63745628 है,
6.एक डंफर TATA 2518 जिसका रजि.नंबर नही बा रंग सफेद जिसका चेसिस न. MAT448856J3B24167 व जिसका इंजन नंबर नही है।
7.एक डंफर न. HR 39D 8976 चेसिस नं MAT448833J3N36129 जिसका इंजन नं नही मिला
8.एक डंफर माईनिंग विभाग द्वारा अवैध खनन के मामले मे इंपाऊंड किया गया है।
चौरी शुदा डम्परों की कीमत लगभग 3 से 3.5 करोड़ की हैं
पुलिस टीम---1. INSP अनिल छिल्लर इन्चार्ज CIA-3 स्टाफ पानीपत, 2. SI प्रेम सिंह 3. HC बलिन्द्र 4. EASI विजेन्द्र 5. HC ललित 6.EHC जितेन्द्र 7. HC सुरेन्द्र
Post A Comment:
0 comments: