चंडीगढ़ -वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने के बाद हरियाणा पुलिस के जवान और अधिकारी इस बीमारी से उबरने में दूसरे मरीजों की भी मदद कर रहे हैं। ठीक होने के बाद वह अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुग्राम के सेक्टर 14 थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल ने भी आज प्लाज्मा डोनेट किया।
इन मौके पर इंस्पेक्टर रावल ने बताया कि गुरुग्राम में महामारी का प्रकोप ज्यादा है और एक तरफ हम जनता को इंजेक्शन, आक्सीजन और जरूरी दवाओं के इंतजाम का हर प्रयास कर रहे हैं साथ में सुरक्षा भी कर रहे है और किसी की असमय जान न जाये इसलिए हम प्लाज्मा भी डोनेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग प्लाज्मा डोनेट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की जान बचाई जा सके।
Post A Comment:
0 comments: