नई दिल्ली - देश भर में इन दिनों हर तरफ कोरोना के ही चर्चे हैं और लोग अस्पतालों में बेड के लिए इधर उधर भाग रहे हैं। किसी अस्पताल में बेड है तो आक्सीजन नहीं और आक्सीजन है तो वेंटीलेटर सुविधा नहीं। आम आदमी बहुत परेशान हैं। हरियाणा में भी कई शहरों का यही हाल है। सरकारी अस्पतालों में लोग जाना नहीं चाह रहे हैं और निजी अस्पताल फुल हैं। राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा है कि हरियाणा की स्थिति अत्यंत गम्भीर हो रही है:-
1. सुबह से JJ Hospital बहादुरगढ़,उत्तम Hospital कलानौर,Kathuria Hospital गुड़गाँव,Virat Rewari जैसे अनेको से ऑक्सीजन ख़त्म होने के panic काल आ रहे है
2. ज़िलो मे आवश्यकता से काफ़ी कम ऑक्सीजन दिया जा रहा है
3. ICU व वेंटीलेटर बेड भर चुके हैं। नये serious मरीजों की भर्ती बंद हो गई है... विशेषकर NCR ज़िलों में...
4. इस बीच, CM हरियाणा ने आज (बहुत देर कर दी..) प्रदेश के ऑक्सीजन कोटा को 80 MT से बढ़ाकर 120 MT करने की भारत सरकार से मांग की है। मैं इस माँग का पूर्ण समर्थन करता हूँ।
Post A Comment:
0 comments: