चंडीगढ़ - प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नए मामलों और आक्सीजन की किल्लत देख सीएम मनोहर लाल ऐक्शन में आ गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज प्रदेश में नए कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे और हिसार, रोहतक और फरीदाबाद में बन रहे नए कोविड अस्पतालों का जायजा लेंगे।
शाम चार बजे मुख्यमंत्री फरीदाबाद के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज के नाम से बंद हो चुके इस अस्पताल को हरियाणा सरकार ने गत वर्ष खरीदा है । मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पताल को शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार ने इसे सेना के डॉक्टरों को सौंपा है ।
Post A Comment:
0 comments: