इस मौके पर विधायक ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों की जान बचाने के लिए शासन-प्रशासन पूरी जी-जान से जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोना महामारी से चलते हालत बिगड़े जरूर हैं लेकिन बेकाबू नहीं है और इन पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन व वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएं तथा कोविड मरीजों के परिजनों को वैक्सीन के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े इसके लिए भी कोविड मरीजों को दवा वितरण पर निगरानी रख रहीं बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता ऐसा प्रबंध करें जिससे की मरीज को उसी अस्पताल में रेमेडीशिवर वैक्सीन उपलब्ध हो जाए जहां व भर्ती है।
उन्होंने कहा कि बडखल विधानसभा क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से क्वारंटिन सेंटर बनाए जाएं तथा वहां पर सभी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैयाए कराई जाएं। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि कोविड-19 के उपचार के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व डॉक्टरों ने विधायक के सुझावों को गंभीरता से लिया और उन पर तत्काल अमल करने का पूर्ण आश्वासन दिया।
बैठक में बडखल के एसडीएम पंकज सेतिया, कोविड मरीजों की देखरेख के बनाई गई जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त नवदीप सिंह, सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पूनिया, डॉ. रामभगत, आईएमए की अध्यक्ष डॉ. पुनीता हसीजा, आरएसएस से गंगाशंकर मिश्र, संजय अरोड़ा, उमेश अरोड़ा व प्रिया बब्बर उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: