नई दिल्ली - कोरोना के कारण कई राज्यों में हाहाकार मचा है। जनता कई राज्यों की सरकारों पर भी कई तरह के सवाल उठा रही है क्यू कि सरकारें कागजों पर काम काज कर रहीं हैं और बड़े -बड़े कागजी दावे किये जा रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत ये है कि अंतिम संस्कार के लिए भी कई -कई घंटे ट्रक लाइन लग रही है। देश में तमाम लुटेरे भी इन दिनों सक्रीय हो गए हैं और जनता को जमकर लूट रहे हैं। कोई अस्पताल में लुट रहा है तो कोई मंहगे इंजेक्शन और आक्सीजन खरीदकर लुट रहा है और यहां तक कि कई जगहों पर अंतिम संस्कार के लिए भी काफी ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं।
लगभग दो हफ्ते से मामले ज्यादा बढ़ें और तभी से इंजेक्शन आक्सीजन की जमकर कालाबाजारी हो रही है लेकिन हजार में एक ही पकड़ा जा रहा है बाकी मोटा माल कमा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में एबीबीएस डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार किये गए हैं , इनके पास से 70 रेमडेसिवीर और 2 अक्टेमरा इंजेंक्शन बरामद किये गए। डॉक्टर में एम्स में भी काम कर चुका है और इसके द्वारा कालाबाजारी कर कमाए 3600000 भी बरामद किये गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: