नई दिल्ली - कोरोनाकाल में देश के लगभग 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का हाल बेहाल हुआ। करोड़ों लोगों का काम धंधा चौपट हो गया। यही नहीं कुछ उद्योगपति भी इस काल में परेशान रहे लेकिन कुछ उद्योगपतियों की आय राकेट की रफ़्तार से बड़ी और इनमे गौतम अडानी प्रमुख हैं। गौतम अडानी वही उद्योगपति हैं जिनका आंदोलन कर रहे किसान बार-बार नाम लेते हैं और मोदी का दोस्त बताते हैं।
अब मिली जानकारी के मुताबिक़ अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के टॉप 20 अमीरों की सूची में आ गए हैं। Forbes के मुताबिक अडानी 59.9 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के रईसों की सूची में 20वें स्थान पर हैं। अडानी का कारोबार माइंस, पोर्ट्स, पावर प्लांट्स, एयरपोर्ट्स, डेटा सेंटर्स और डिफेंस सेक्टर तक फैला है।
गौतम अडानी की इस उपलब्धि के बाद पीएम मोदी को बधाई मिल रही है। कॉरोनकाल में राकेट की रफ़्तार से बड़ी उनकी कमाई पर कुछ लोग सवाल उठाने लगे हैं। पढ़ें
"मोदी जी" के दोस्त अडानी ग्रुप के चेयरमैन "गौतम अडानी" दुनिया के टॉप 20 अमीरों की सूची में आ गए हैं और देश कंगाल हो गया है।जयहिंद। @PMOIndia pic.twitter.com/ACsdNHRC8v— राजीव पाण्डेय (@RajivPandey__) April 6, 2021
Congratulations @narendramodi ji, you did the unthinkable."Gautam Adani is now one of world’s top 20 billionaires" https://t.co/uoxxvmiNrx— Sherwyn F.F Correia (@SherwynCorreia) April 6, 2021
𝗧𝗵𝗮𝗻𝗸𝘂 𝗠𝗼𝗱𝗶 𝗷𝗶...(Note:- #FarmersProtest में 300 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है और करोड़ों युवा देश में बेरोजगार घूम रहे हैं) pic.twitter.com/iko9pbXe7Q— Amit Mishra (@Amitjanhit) April 6, 2021
Post A Comment:
0 comments: