फरीदाबाद, 11 अप्रैल : प्राइवेट स्कूलों की लूट और मनमानी के खिलाफ रविवार को एक बार फिर अभिभावकों का गुस्सा फूटा। सैकड़ों की तादाद में अभिभावक सेक्टर 21 स्थित जीवीएन स्कूल के गेट पर एकत्रित हुए और आप आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धरमबीर भड़ाना के नेतृत्व में स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा के निवास पर पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। धरमबीर भड़ाना ने कहा कि आज कोरोना काम में आम आदमी की पहले से ही कमर टूटी हुई है, ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों पर वार्षिक फीस वसूली, फीस में की गई वृद्धि और फीस न देने पर रिजल्ट न देना व टीसी न देना बिलकुल गलत है और आम आदमी पार्टी हर तरह से इसका विरोध करती है। धरमबीर भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार प्राइवेट स्कूलों की कठपुतली बनीं हुई है। स्कूल गुंडा गर्दी कर रहे हैं और सरकार उन पर लगाम लगाने की बजाय उनको सपोर्ट कर रही है। धरमबीर भड़ाना ने हरियाणा में दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा देने की बात की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा से अभिभावकों की मांगों एवं समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इससे पूर्व धरमबीर भड़ाना ने अभिभावकों के साथ करीब दो किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला।
अभिभावकों के साथ आप पार्टी के नेता तेजवंत सिंह बिट्टू एवं राजुदीन भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने अभिभावकों की हौसलाफजाई की और कहा कि जीवीएन स्कूल प्रशासन गुंडागर्दी कर रहा है और स्कूल के को-ऑर्डिनेटर अमित विरमानी पर बदतमीजी करने के आरोप लगाए। आप पार्टी के साउथ जोन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजूदीन ने कहा कि पूरे साल ऑनलाइन पढ़ाई के बावजूद अभिभावकों ने फीस दी और जब रिजल्ट आया तो स्कूलों ने वार्षिक फीस के नाम पर रिजल्ट रोक दिया। वहीं बडखल विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू ने प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ साथ भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लोगों ने एक समय का खाना खाकर गुजारा किया, तो भी अपने बच्चों की फीस भरी। मगर इन प्राइवेट स्कूल संचालकों का जमीर मर चुका है, इन्होंने शर्म खूंटी पर टांक कर रख दी है। सैकड़ों की संख्या में अभिभावक बडखल की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा से मिले और उनको ज्ञापन सौंपा। सीमा त्रिखा ने स्कूल संचालकों से अभिभावकों का दर्द समझने और उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार फीस में रियायत देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही स्कूल संचालक एवं अभिभावकों से वार्ता कर कोई समाधान निकालेंगे। इस मौके पर चंदन अरोड़ा, जोगिंदर चंदीला, रितु कौर, चमन मलिक, बिजेंद्र खरबंदा, निरंकार जी, सीमा अग्रवाल, विक्रम सिंह, हरमीत सिंह, पलक अरोड़ा, सचिन कुमार, मंजीत सैनी, सौरव बंसल, पूनम, पंकज खरबंदा आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: