Faridabad- अग्रिम जमा राशि के खिलाफ प्रदेश भर में बढ़ते हुए विरोध के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आज फरीदाबाद में उपभोक्ताओं को राहत देते हुए अग्रिम जमा राशि में एक साल की छूट देने व राशि को 4 किश्तों में देने की घोषणा की |
फरीदाबाद से लगातार सेव फरीदाबाद के माध्यम से विरोध कर रहे पारस भरद्वाज ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अंतरिम राहत के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान है परन्तु यह स्थायी समाधान नहीं है | उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं से जमा राशि लेने के बजाय सरकार को बिजली चोरी करने वाले अथवा बिल न भरने वाले दोषियों से ही इस तरह की राशि वसूलनी चाहिए | पारस ने अपने साथ सेव फरीदाबाद मुहीम में लगे फरीदाबाद के सभी जागरूक नागरिकों व शहर की सभी RWA का आभार भी प्रकट किया व कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक यह राशि वसूलने का आदेश पूर्ण रूप से ख़ारिज नहीं हो जाता | आपको बता दें कि आज पारस सेव फरीदाबाद के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपना चाहते थे परन्तु फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें पूरे दिन नज़रबंद रखा |
Post A Comment:
0 comments: