फरीदाबाद - शहर के कुछ लुटेरों की मौज आ गई है। कुछ बिना काम करवाए कागजों पर विकास कार्य दिखा जनता के टैक्स के पैसे को डकार रहे हैं तो कुछ काम करवा रहे हैं लेकिन घटिया मैटेरियल से कुछ सरकारी निर्माण करवा रहे हैं। इसमें भी मोटा खाया जा रहा है। हाल में लगभग 36 दिन तक आधा किलोमीटर की सड़क बनवाने के लिए धरने पर बैठे अनशनकारी बाबा रामकेवल ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में एक निर्माणाधीन सड़क में दारीरें दिख रहीं हैं।
बाबा से बात करने पर पता चला कि ये सड़क सेक्टर 30 पुलिस लाइन के बाहर वाली है जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। बाबा ने बताया कि मुझे इस सड़क निर्माण में घोटाले की बदबू आ रही है। लगता है यहाँ घटिया मैटेरियल लगाया जा रहा है जिस कारण सड़क बनते ही टूटने लगी है। बाबा ने कहा कि संभव है अब ये सड़क फिर तोड़कर बने और करोड़ों रूपये पानी में चले जाएँ या तो यहाँ लीपापोती कर दी जाएगी। बाबा से शहर के अधिकारियों से अपील की है कि इतनी गहरी नींद में न सोएं। भ्रष्टों पर लगाम लगाएं। जनता का पैसा पानी में बहने से रोकें। टैक्स देने वाले मेहनत करते हैं तब टैक्स देते हैं।
सारी कमियां मुझ को ही क्यों दिखती हैं कहीं मेरी नजरों का दोष तो नहीं या तो शहर के लोग बेकार हो गए या हमारी खुदा रहनुमा गुनाहगार हो गए pic.twitter.com/4alr4aJ334
— Baba RamKewal (@BabaRamkewal) April 11, 2021
Post A Comment:
0 comments: