फरीदाबाद, 4 अप्रैल : प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे अनशनकारी बाबा रामकेवल के नेतृत्व में आज दूसरे दिन भी समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी भूख हड़ताल पर डटे रहे। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बाबा रामकेवल व अभिषेक गोस्वामी को समर्थन किया। समर्थन करने वालों में इनेलो, आप, कांग्रेस, न्यू जनता कालोनी आरडब्ल्यूए, संस्कार फाउण्डेशन, टीम पुरूष आयोग, लोक अधिकार सरंक्षण मंच ने शामिल थे।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अनशनकारी बाबा रामकेवल व समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि भूख हड़ताल शुरू होने के बाद आज दूसरे दिन भी निगम कोई अधिकारी धरना स्थल पर नहीं आया। उन्होंने कहा कि अगर निगम ने प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण में क्या कार्यवाही की है, वह स्पष्ट करें। कल 5 अप्रैल को सुबह नौ बजे धरना स्थल पर युवा साथी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, व सामाजिक संगठन के सदस्य बिजली बिलों के मुद्दे को लेकर धरना स्थल प्याली चौक पर एकत्र होगें उसके बाद बिजली विभाग के एसई को सैक्टर-23 स्थित कार्यालय पर जाकर ज्ञापन देगें।
आज की भूख हड़ताल में अन्य के अलावा वरूण श्योकंद, राकेश उर्फ रक्कू, परमिता चौधरी, प्रीतपाल सिंह, प्रमोद भड़ाना, राजू बैंसला, गुलबीर, संजय पांचाल, हरजिन्दर मेंहदीरत्ता, संतोष बृजवासी, काले सलूजा, कमला, साहिल मग्गू, गौरव, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह शामिल थे।
Post A Comment:
0 comments: