Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दुर्गा अष्टमी पर सेव फरीदाबाद द्वारा भारती पाराशर को किया गया सम्मानित

Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad- सेव फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर  बाड़ मोहल्ला निवासी भारती पाराशर को प्रशंसा प्रमाण पात्र देकर उनका सम्मान किया | दिनांक 17 अप्रैल 2021 को जब भारती अपनी जॉब से लौट रही थी तो बाई पास रोड पर एक आदमी को उन्होंने घायल अवस्था में देखा | दुर्घटनास्थल पर भीड़ तो काफी जमा थी परन्तु कोई पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था | अदम्य साहस का परिचय देते हुए भारती ने अकेले ही उस व्यक्ति को ऑटो रिक्शा में बीके अस्पताल पहुंचाया | वहीँ से भारती ने पुलिस व मीडिया को सूचित किया | घायल व्यक्ति की शिनाख्त सल कुमार शर्मा के रूप में उसके आधार कार्ड से हुई | भारती का आरोप है कि बीके हॉस्पिटल के ढुल मुल रवैये के कारण पीड़ित व्यक्ति की कुछ समय बाद मृत्यु हो गयी| 

सेव फरीदाबाद के संयोजक पारस ने कहा कि सड़क दुर्घटना से मृत्यु दर भारत में काफी ज़्यादा है और इसका मुख्य कारण प्राथमिक उपचार की अनभिज्ञता व लोगों का मदद के लिए आगे न आना है | भारती की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि शहर को भारती जैसी दुर्गा सरीखी बेटियों पर गर्व है व समाज के आमजन को भारती से प्रेरणा लेनी चाहिए | लोगों की मदद किसी को जीवनदान दे सकती है | मानवता का परिचय देते हुए भारती ने एक मिसाल कायम की है | सेव फरीदाबाद की पूरी टीम भारती को बधाई देती है | इस मौके पर सेव फरीदाबाद से बिट्टू यादव, दीपा सक्सैना , शैरी सक्सैना , नेत्रपाल चौधरी , हिमानी त्यागी , करण पाराशर , कपिल आर्य ,स्वाति त्यागी,स्वाति सोरल, रश्मि सीखरी , मोहित शर्मा , राजेश कुमार , प्रदीप नाहटा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: