फरीदाबाद- कर्मचारी राज्य बीमा निगम के महानिदेशक मुखमीत सिंह भाटिया ( आईएएस ) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने आज क्षेत्रीय कार्यालय कर्मचारी राज्य बीमा निगम सेक्टर 16 फरीदाबाद हरियाणा का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय की सभी शाखाओं के काम काज का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने अच्छे काम कर रहे कर्मचारियों की सराहना की।
उन्होंने 2020-2021 में किये गए कार्यों की समीक्षा की और निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व की प्राप्ति के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की विशेष तौर पर सराहना की। कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने महानिदेशक को आश्वस्त किया कि उनके दिशा निर्देश में क्षेत्रीय कार्यालय निष्ठा के साथ काम करता रहेगा और सभी लोग इस क्षेत्र की प्रगति के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।
महानिदेशक भाटिया का यह दौरा मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणाश्रोत करने वाला रहा और इस क्षेत्र के स्टॉक होल्डर्स की और से बेहतर सुविधाएँ और सेवा प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
Post A Comment:
0 comments: