Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भिवानी भाजपा ने दीपेंद्र हुड्डा का आभार जताया, आज सुबह ट्वीट डिलीट कर दिया?

Deepender-Singh-Hooda-MP-RS
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़ -हरियाणा में कल भी कोरोना के 11 हजार 931  नए मामले आये। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, हिसार और सिरसा में ज्यादा मामले आ रहे हैं। हरियाणा सरकार अब युद्ध स्तर पर महामारी रोकने का  प्रयास कर रही है लेकिन थोड़ी देर हो गई। फजीहत के बाद सरकार जागी है। प्रदेश की जनता प्रदेश के सभी 10 भाजपा सांसदों पर सवाल उठा रही है जो इन दिनों कम दिख रहे हैं। मैदान में भाजपा युवा मोर्चा की टीम ही कुछ जिलों में लोगो की मदद करती दिख रही है। पिछले दो हफ्ते से हरियाणा में सबसे ज्यादा अगर कोई मदद करते दिख रहा है तो वो राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी टीम है। ये टीम अधिकतर जिलों में सक्रिय है और किसी को बेड तो किसी को इंजेक्शन, वेंटिलेटर तो किसी को आक्सीजन मुहैया करवा रही है। 

सोशल मीडिया पर टीम दीपेंद्र का जमकर गुणगान हो रहा है जो भाजपा नेताओं से शायद ही पचे। कुछ भाजपा नेता टीम पर सवाल भी उठा रहे हैं जो शायद घर में बैठकर ऐसा कर रहे है इसलिए सवाल उठाने वालों पर भी सोशल मीडिया पर लोग व्यंग कर रहे हैं। इस माहमारी के दौरान दीपेंद्र की टीम मदद करते वक्त ये नहीं देख रही है कि मरीज व उसके परिजन किस  पार्टी के समर्थक हैं। इसी को मानवता कहते हैं और समाजसेवा कहते हैं। चुनावों के दौरान अधिकतर नेता समाजसेवी बन  जाते हैं लेकिन इस समय वो किसी बिल में दुबके बैठे हैं। 

ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी भिवानी के पेज पर दीपेंद्र हुड्डा का आभार जताया गया और लिखा गया कि 

सुबह ये ट्वीट डिलीट दिया गया शायद ऊपर से दबाव आ गया होगा। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: