फरीदाबाद- बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नगर निगम पार्षद तथा गत विधानसभा चुनावों में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े युवा समाजसेवी दीपक चौधरी को जननायक जनता पार्टी ने बल्लभगढ़ हल्के का अध्यक्ष नियुक्त किया है इस नियुक्ति के लिए जहां दीपक चौधरी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई अजय सिंह चौटाला तथा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है वही उन्होंने विश्वास भी दिलाया है कि जिस उम्मीद के साथ पार्टी ने उनको यह जिम्मेवारी सौंपी है उनका यह प्रयास होगा कि इन जिम्मेदारियों पर पूरी तरह से खरा उतरा जाए वहीं दूसरी तरफ बल्लभगढ़ क्षेत्र के जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने इस नियुक्ति के लिए दीपक चौधरी को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि अब बल्लभगढ़ क्षेत्र में पार्टी पहले से अधिक मजबूत होकर लोगों के हितों के लिए काम कर पाएगी।
उल्लेखनीय है कि दीपक चौधरी जब गत विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे थे उस समय भी बल्लभगढ़ क्षेत्र की जनता ने उनको 19000 वोट देकर अपना समर्थन दिया था जोकि बल्लभगढ़ िधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बैंसला के बाद निर्दलीय उम्मीदवार को मिले वोटों का एक रिकॉर्ड है यही कारण है कि इस नियुक्ति के बाद यह माना जा रहा है कि अब जननायक जनता पार्टी ने शहरी क्षेत्रों में जनता में पकड़ रखने वाले नेताओं को आगे कर अपने विस्तार की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है यहां पर यह भी विचारणीय है कि गत नगर निगम चुनावों में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दीपक चौधरी ने ही भाजपा उम्मीदवार को पटखनी दी थी यही कारण है कि राजनीतिक तौर पर इस नियुक्ति को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: