फरीदाबाद: देश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। रोजाना तीन लाख से ज्यादा नए मामले आने से हड़कंप मचा है और कई शहरों में रिकार्ड नए मामले आ रहे हैं जबकि अस्पतालों में न बेड है न आक्सीजन, लोग इधर उधर भाग रहे हैं। हरियाणा में भी नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसे देख प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी जो फरीदाबाद जिले की डबुआ कालोनी में हैं वहां अब कुछ ज्यादा सख्ती रहेगी और कल से मंडी में मांसखोर और रिटेल दुकानदार सब्जी नहीं बेंच पाएंगे। मंडी सुबह 5 बजे से 11 बजे तक सब्जी मंडी केवल होल सेल और कमीशन एजेंटों के लिए ही खुली रहेगी।
मार्केट कमेटी के सचिव विपिन यादव ने बताया कि मासाखोर और रिटेलर अब सब्जी मंडी में काम नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मार्किट कमेटी डबुआ सब्जी मंडी से अब अधिकृत किसान और सब्जी विक्रेता अब अनुमति लेकर ही शहर में सब्जी एवं फल बेंच सकेंगे। उन्होंने बताया ये प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है और यहाँ बार-बार समझाने पर भी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन वो नहीं कर रहे हैं और जनता भी लापरवाही कर रही है। जनता की ये लापरवाही कहीं जनता पर ही भारी न पड़े इसलिए ऐसा निर्णय जनता की भलाई के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता और मासाखोर, रिटेलर अब भी महामारी को समझ नहीं पा रहे हैं जिस लिए ऐसा किया गया है। इससे जनता और मंडी के दुकानदारों का ही भला होगा।
Post A Comment:
0 comments: