पलवल, 09 अप्रैल। जिलाधीश नरेश नरवाल ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(।) व 23(।।) के तहत आदेश पारित कर किसान आंदोलन द्वारा केएमपी व केजीपी रोड जाम करने के मद्देनजर 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जिला पलवल में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार अटोंहा मोड पर केएमपी व केजीपी जंक्सन के नजदीक तथा केएमपी एंट्री प्वाइंट क्षेत्र के लिए पलवल के एसडीएम कंवर सिंह, जिला सचिवालय पलवल (आपातकालीन ड्यूटी) क्षेत्र के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पलवल शमशेर सिंह नेहरा, टोल प्लाजा केएमपी और केएमपी एक्जीट प्वाइंट क्षेत्र के लिए पलवल के तहसीलदार रोहताश, टोल प्लाजा केजीपी और केजीपी एक्जीट प्वाइंट क्षेत्र के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव को ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त पलवल जिला के सम्पूर्ण इंचार्ज रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: