Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कुछ अराजक तत्व आपदा की घडी में कालाबाज़ारी व जमाखोरी करके स्थति बिगाड़ रहे हैं : विद्रोही 

Corona-Pandemic-Vidrohi
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
28 अप्रैल 2021,    स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश ने प्रदेश के तमाम नागरिकों से अपील की कि कोरोना आपदा से लडने के लिए कोरोना गाईड लाईन का पालन करतेे हुए प्रशासन का पूरा सहयोग, वहीं अपनी ओर सेे कोरोना मरीजों व पीडि़तों की हरसंभव मदद करे। विद्रोही ने कहा कि इस संकट की घड़ी में कुछ अराजक तत्व आपदा को अवसर बनाकर आक्सीजन गैस, जीवनदायी दवाओं की कालाबाजारी व जमाखोरी करके स्थितियों को और बिगाड़ रहे है। ऐसे तत्वों पर नजर रखकर उनको बेनकाब करना हर नागरिक का कर्तव्य है। रेवाडी में स्थिति बेकाबू हो रही है। विराट अस्पताल के हादसे के बाद अभी भी आक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित न होना बड़ी चिंता का विषय है। हरियाणा भाजपा-जजपा खट्टर सरकार के कोरोना सम्बन्धित व्यवस्थाओं के आधे-अधूरे प्रबंधों का ही साईड इफेक्टस है कि रेवाडी जिले में बार-बार कोरोना वैक्सीन टीके की कमी हो रही है।

             विद्रोही ने कहा कि रेवाड़ी शहर में पहली लहर में भी गत वर्ष सैक्टर-4 कंटेनमेंट जोन बनने वाला पहला क्षेत्र था और अब दूसरी लहर में भी सैक्टर-3 के साथ रेवाड़ी का सैक्टर-4 ही सबसे पहले माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ है। धारूहेड़ा में विपुल गार्डन सोसायटी व सैक्टर-6 माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। सम्बन्धित क्षेत्र के नागरिक कंटेनमेंट जोन से सम्बन्धित गाईड लाईन का पालन करके प्रशासन व पुलिस का सहयोग करे ताकि उनकी लापरवाही से जिले में कोरोना संक्रमण न फैले। विद्रोही ने हरियाणा सरकार से भी आग्रह किया कि बड़े-बड़े दावे करके जुमलेबाजी करने की बजाय वे कोरोना से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का गंभीरता व ईमानदारी से पुख्ता प्रबंध करे। पूरे प्रदेश में कहीं भी आक्सीजन, जीवनदायी दवाओं, कोरोना वैक्सीन, रेमडेसिविर की कमी न हो, इसकी पुख्ता व्यवस्था करे। वहीं हर जिले में अस्पतालों के अलावा स्कूलों, समारोह स्थल, धर्मशालाओं में अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने को प्राथमिकता दे ताकि ईलाज के लिए बेड पाने की अफरा-तफरा का माहौल समाप्त हो।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: