नई दिल्ली - देश में जब मात्र 1000 नए मामले कोरोना के थे तब पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया। अब रोजाना दो लाख के ऊपर केस आ रहे है तो कई राज्यों में रैलियां जारी हैं। महाकुम्भ जारी है जबकि इन चुनावी राज्यों में भी हजारों की संख्या में रोज नए मामले आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल जहाँ बड़ी बड़ी रैलियां और रोड शो हो रहे हैं वहाँ पिछले 24 घंटों में 6,769 COVID19 मामले आये और 22 मौतें दर्ज़ की गई हैं। यहाँ कुल मामले: 6,36,885 जबकि सक्रिय मामले: 36,981 हैं ऐसे में लाखों की भीड़ इकठ्ठा की जा रही है।
हरिद्वार में भी एक हजार से ज्यादा नए मामले और यहाँ कुम्भ में हजारों लोग पहुँच रहे हैं जबकि कर्नाटक उपचुनाव की रैली में हजारों की भीड़ देखी जा रही है। अन्य चुनावी राज्यों में भी कुछ ऐसा ही है। शायद चुनावों के कारण बड़ी लापरवाही हुई है तभी रोजाना नए मामले रिकार्ड बना रहे हैं। विपक्ष के नेता भी कुछ खास नहीं बोल रहे हैं क्यू कि उनकी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है और उनकी भी रैलियां हो रहीं हैं। बड़े नेताओं को ही देख आम जनता अति लापरवाह हो गई है और अब लोग बेमौत मरने लगे हैं। जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का नारा देने वाले खुद बड़ी रैली को सम्बोधित कर रहे हैं जहां हजारों लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं। जब घर का मालिक ही लापरवाही करेगा तो अन्य लोग तो करेंगे ही।
Post A Comment:
0 comments: