नई दिल्ली -देश की राजधानी की हालत अब और खराब होती जा रही है। दिल्ली की हालत मुंबई से बदतर होने लगी है जहाँ बीते 24 घंटों में 24 हजार नए केस मिले हैं और संक्रमण दर भी 24 फीसदी को पार कर गई है जबकि मुंबई में इसी दौरान 8811 नए मामले सामने आए। ऐसे में देखें तो दिल्ली में हर घंटे 1000 मरीज मिल रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने माना है कि हालात खराब हो रहे हैं। ऑक्सीजन और रेमडेसिविर जैसी दवाएं कम पड़ने लगी हैं।
दिल्ली में ही देश के बड़े नेता रहते हैं और आजकल देश के बड़े नेता बंगाल सहित अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं जो सुबह दिल्ली में रहते हैं तो दोपहर बंगाल की बड़ी रैलियों को सम्बोधित करते हैं। दिल्ली के कई सांसद भी बंगाल में चुनाव प्रचार करते देखे गए। दिल्ली में वीकेंड लाकडाउन चल रहा है और अब यहाँ कुम्भ से वापसी करने वालों को 14 क्वारंटीन रहना पड़ेगा। नेता आते जाते रहेंगे। उन पर कोई पाबंदी नहीं है कितनी भी बड़ी रैली में जाएँ। देश के बड़े नेताओं पर बड़े सवाल उठने लगे हैं।
Post A Comment:
0 comments: