नई दिल्ली -हाल में उत्तर प्रदेश के नोयडा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक महिला सीएमओ के पांव पकड़ अपने बेटे को बचाने की गुहार लगा रही थी। बोल रही थी डाक्टर साहब रेमडेसिविर से मेरे बेटे को बचा लो। अब जानकारी मिल रही है कि उस महिला के 24 वर्षीय बेटे ने दम तोड़ दिया है।
महिला नोयडा के खोड़ा कालोनी की रहने वाली है और उसके बेटे का सेक्टर 51 की अस्पताल में इलाज चल रहा था। डाक्टरों ने महिला को रेमडेसिविर इंजेक्शन लिखकर परचा थमा दिया था। महिला को किसी ने बताया कि ये इंजेक्शन सीएमओ दफ्तर में मिलेगा। महिला वहाँ पहुँची थी और सीएमओ डाक्टर दीपक के पांव पकड़ रही थी। वीडियो वायरल हो गया था। काफी देर महिला वहाँ इंजेक्शन के लिए बैठी रही। जब बिना इंजेक्शन के अस्पताल पहुँची तो उसके 24 वर्षीय बेटे की जान जा चुकी थी।
Post A Comment:
0 comments: