चंडीगढ़- रक्तदान महादान कहा जाता है और हरियाणा की बात करें तो रोजाना प्रदेश के तमाम शहरों एवं गांवों में सैकड़ों शिविर लगाए जाते हैं और हजारों यूनिट रक्त दान किया जाता है। प्रदेश की समाजसेवी संस्थाएं अधिकतर इस शिविर का आयोजन करती हैं और प्रदेश के लोग इन शिविरों में रक्तदान करते हैं। हरियाणा में इन दिनों कुछ खास नहीं चल रहा है। घोटालेबाजों और दस नम्बरियों की मौज है। यही कारण हैं कि यहाँ दान किये गए खून का भी सौदा हो रहा है और रक्तदान से इकठ्ठा हुए रक्त को बेंच दिया जा रहा है। कुछ दस नम्बरी रक्तदान शिविर आयोजन कर खून का सौदा कर रहे हैं और माल कमा रहे हैं। अब ये मामला विधानसभा कमेटी तक पहुँच गया है और प्रदेश की गृह मंत्री अनिल विज तक पहुँच गया है।
गृह मंत्री विज ने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखकर जांच करवाने की मांग की है और एक कमेटी गठित करने की मांग की है। इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के खून को निकालकर बाजार में बेंचा जा रहा है। अगर ठीक से जांच हुई तो तमाम दस नम्बरी बेनकाब हो सकते हैं। लोग रक्तदान इसलिए करते है ताकि किसी जरूरतमंद की समय से मदद हो सके और उसकी जान बच सके लेकिन कलयुग है। हर तरफ गलत लोग हावी हैं।
Post A Comment:
0 comments: